झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में केसीसी ऋण माफी में धांधली का आरोप, किसानों ने किया सड़क जाम - गढ़वा में किसानों ने बैंक मैनेजर पर KCC ऋण माफी में धांधली का आरोप

गढ़वा के मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में केसीसी ऋण माफी के लिये फॉर्म जमा नहीं किया गया. जिससे नाराज होकर किसानों ने एनएच 75 को जाम कर दिया. साथ ही बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी की.

Farmers accuse bank manager of rigging KCC loan waiver in garhwa
Farmers accuse bank manager of rigging KCC loan waiver in garhwa

By

Published : Dec 21, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:20 PM IST

गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में केसीसी ऋण माफी के लिये फॉर्म जमा नहीं लेने पर किसानों ने एनएच 75 को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी की.

क्या है किसानों का कहना

इस दौरान किसानों ने कहा कि मैनेजर अपने दो एजेंटों के माध्यम के केसीसी ऋण माफी के लिए किसानों से उगाही करा रहे हैं, जो किसान पैसा नहीं दे रहे हैं, उनका फॉर्म फेंक दिया जा रहा है और उन्हें डांटकर बैंक से भगा दिया जा रहा है.

4-5 हजार की वसूली

रविवार को बैंक में केसीसी ऋण माफी के लिए कुछ किसानों का फॉर्म सरकार के पोर्टल पर भेजा गया था. आंदोलित किसानों के कहा कि बैंक मैनेजर श्याम बिहारी महतो किसानों के ऋण माफी के लिए अपने दो दलालों के माध्यम से 4-5 हजार रुपये की वसूली करा रहे थे, जो किसान रिश्वत दे रहे थे, उनका फॉर्म जमा लिया जा रहा था, जो पैसा नहीं दे रहे थे. उन्हें बैंक से भगा दिया जा रहा था. सोमवार को बड़ी संख्या में किसान ऋण माफी फॉर्म लेकर बैंक पहुंचे थे. मैनेजर ने फॉर्म जमा लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में एनएच 75 को जाम कर दिया.

दलालों को बैंक से हटाने की मांग

इसकी सूचना मिलने पर मेराल बीडीओ गौतम कुमार, सीओ जसवंत नायक, प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और वहीं उनका फॉर्म जमा लिया. किसान संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बीडीओ को डीसी को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें सभी आवेदित किसानों का केसीसी ऋण माफ करने, बैंक मैनेजर और उनके दोनों दलालों को बैंक से हटाने की मांग की.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. पदाधिकारियों की पहल पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया.

Last Updated : Dec 21, 2020, 10:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details