गढ़वाः जिले के सुखबाना गांव में बुधवार की देर रात जमीन कब्जा करने पहुंचे अपराधियों ने विमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अब घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने विमल के परिजनों को धमकी दी है कि जमीन पर दावेदारी करना छोड़ दों, अन्यथा तीन लोगों की हत्या करेंगे. इस धमकी के बाद विमल के परिवारवाले काफी डर गये हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःअपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या
जिले में शातिर अपराधी श्यामराज शर्मा इन दिनों जमीन के अवैध कारोबार का किंग बना है. वह विवादित जमीन को अपने लोगों के नाम एग्रीमेंट करवाता है और फिर हथियार के दम पर कब्जा करता है. कुछ ऐसा ही मामला सुखबाना गांव की है. गांव के दो सगे भाइयों विकेश सिंह और विमल सिंह की एक एकड़ जमीन हथियाने का आरोप लगाया और यथाशीघ्र उक्त जमीन खाली करने की धमकी दी. विकेश ने श्यामराज से जमीन की नापी कराने की बात कही. जमीन की नापी हुई तो जमीन विकेश के कब्जे से बाहर मिला. इसके बाद श्यामराज ने विमल को प्रलोभन देने लगा कि गांव के सभी विवादित जमीन की एग्रीमेंट तुम्हारे नाम से करा देंगे. लेकिन विमल तैयार नहीं हुआ. इसपर श्यामराज नाराज होकर सबक सिखाने की धमकी दी थी.
विकेश सिंह ने बताया कि विमल की वजह से श्यामराज का सुखबाना गांव में कोई दाव-पेंच काम नहीं आ रहा था. इसकी वजह से पिछले एक महीने से लगातार धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से भी की. लेकिन उस अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि समय से पुलिस कार्रवाई की होती तो बुधवार को घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी संतोष चंद्रवंशी और कृष्णा पासवान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.