झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खुजली का इलाज कराने गई थी महिला, झोलाछाप डॉक्टर ने दे दिया 'मौत' का इंजेक्शन

गढ़वा में एक महिला झोलाछाप डॉक्टर का शिकार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. खुजली का इलाज कराने महिला डॉ गुलजार अंसारी के पास गई थी. डॉक्टर ने महिला के पति को दवा लाने मेडिकल भेज दिया और उसे लगातार तीन सुई लगा दी, जिससे उसकी हालात इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान

By

Published : Sep 7, 2019, 9:29 AM IST

गढ़वा:ज्यादा पैसा ऐंठने के फिराक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की जान ले ली. महिला खुजली के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी. परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

वंशीधर नगर के वाराडीह के मनोज कुमार अपनी पत्नी सुशीला देवी की खुजली के इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉ गुलजार अंसारी के पास गए थे. झोलाछाप ने मनोज को दवा की दुकान पर भेज दिया और सुशीला को एक इंजेक्शन दे दिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. हालात बिगड़ता देख डॉक्टर ने उसे और दो इंजेक्शन लगा दिए, जिसके बाद उसने महिला को खुद ऑटो रिजर्व कर सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी में स्वीपर कर रहे मरीजों का इलाज

घटना के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और थाना जाकर झोलाछाप गुलजार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गिरफ्तारी के डर से झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details