गढ़वाःसरकार ने कोरोना के संक्रमण का कहर रोकने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है, लाॅकडाउन के पहले ही दिन गढ़वा में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी दिखाई दी, बिना मास्क के लोग बेखौफ होकर घूमते दिखे. इन लोगों में प्रशासन का भी डर नहीं दिखा.
यह भी पढ़ेंःगढ़वाः कोरोना के बढ़ते मामले से प्रशासन चिंतित, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 25 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य
लॉकडाउन के पहले दिन गढ़वा बाजार समिति में जबरदस्त भीड़ दिखी. इसमें कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. गुरुवार को गढ़वा बाजार समिति में विशेष बाजार लगता है, जिसमें जरूरत की चीजें मिलती है. इससे बाजार में गढ़वा के साथ-साथ आसपास के लोग भी खरीदारी करने पहुंचते हैं.
लोगों की भीड़ पर प्रशासन मौन
प्रशासन को इस भीड़ की जानकारी थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह स्थिति तब है जब गढ़वा में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना से अबतक 24 लोगों की मौत ही चुकी है. इसमें सिर्फ अप्रैल महीने में मरने वालों की संख्या 11 है, बुधवार को 86 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.