झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तूल पकड़ता जा रहा कस्तूरबा विद्यालय का मामला, अब शिक्षा मंत्री करेंगे जांच - छात्रा के गर्भवती होने का मामला तूल पकड़ने लगा

गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा के गर्भवती होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया है. जिसके बाद सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो स्वयं मामले की जांच करने कांडी पहुंचेंगे.

Education minister will investigate Garhwa Kasturba Gandhi school case
कस्तूरबा गांधी विद्यालय

By

Published : Jan 31, 2020, 10:42 PM IST

गढ़वा:जिले के कांडी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा के गर्भवती होने की घटना अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में सरकार ने संज्ञान लिया है. मामले की जांच करने खुद सूबे के शिक्षा मंत्री कांडी पहुंचेंगे.

गढ़वा के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा के साथ कुकर्म की घटना इतना तूल पकड़ लिया कि अब इसकी जांच करने स्वयं सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कांडी पहुंचकर मामले की जांच करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 45 वर्षीय शख्स की निर्मम हत्या, सड़क पर कई जगहों पर मिले खून के धब्बे

बता दें कि इस मामले को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते दिन सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस मामले की जांच की थी. अब शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस मामले की जांच करने कांडी कस्तूरबा विद्यालय जाने वाले हैं. मंत्री के इस अचानक दौरे को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. वहीं पुलिस सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details