गढ़वा: जिले के गढ़वा के कंटेंमेंट जोन में लगाये गए कर्फ्यू को सफल बनाये रखने के लिए डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो और एसडीपीओ बहामन टूटी ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों का औचक निरीक्षण किया, जिस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश दिए और इस दौरान उन्हें होने वाली समस्याओं की जानकारी ली.
जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पांच मुहल्लों का एक कंटेंमेंट जोन में बना दिया गया है. जहां कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं. और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो और एसडीपीओ बहामन टूटी वहां तैनात जवानों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों के जवानों को बताया कि कर्फ्यू वाले इलाके को रेड जोन और बफर जोन में बांटा गया है. रेड जोन के लोग बिल्कुल घर से बाहर नहीं निकलेंगे. जबकि बफर जोन के लोग नियमानुसार एक बार कुछ सामानों के लिए बाहर निकल सकते हैं.