गढ़वाः बस स्टैंड से बरामद पांच लावारिस बैग में डोडा बरामद किया गया है. पुलिस इस धंधे में सक्रिय गिरोह का पता लगाने में जुट गई है. एसडीपीओ के अनुसार बरामद चूर्ण चार हजार किलो की दर से बेचा जाता है. इससे नशीले पदार्थ बनते हैं और इसका उपयोग नशा के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें-रांची में लेडी डॉन प्रियंका गिरफ्तार, कारोबारियों से वसूल रही थी रंगदारी
136 किलो डोडा बरामद
रविवार को गढ़वा बस स्टैंड में पांच लावारिस बैग मिलने से अफरा तफरी मच गयी. बैग में विस्फोटक होने की आशंका से भय का वातावरण बन गया. पुलिस ने पूरे बस स्टैंड को अपने कब्जे में किया. सीआरपीएफ 172 बटालियन की बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम ने लावारिस बैग की जांच की, जिसमें विस्फोटक नहीं पाया गया. पुलिस ने सभी बैगों की जांच की तो उसमें भूसे जैसा चूर्ण पाया गया. इसकी जांच की गई तो पता चला कि बैगों में रखे गये सामान डोडा है, जिसका वजन 136 किलो है.
ये भी पढ़ें-खूंटी: 1 किलो अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, नकद समेत कई सामान बरामद
मामले की जांच जारी
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि बैगों में विस्फोटक होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. इस कारण इसकी जांच बारीकी से करायी गयी थी. इस धंधे में कौन लोग लगे हैं और यह धंधा कहां से होता है. इस पहलू को खंगाला जा रहा है. गढ़वा में इस नशीले पदार्थ को क्यों लाया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है.