गढ़वाःजिला मुख्यालय में अड्डेबाजी समाप्त करने में सफल हुई गढ़वा थाना पुलिस ने अब अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. इसके लिए आवश्यक बैठक कर कई टीमों का गठन किया गया है. वहीं, अपराध को रोकने पर विशेष फोकस करते हुए चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गढ़वा जिला मुख्यालय में अड्डेबाजी और खुलेआम नशाखोरी जैसे आपराधिक कार्य बंद हो चुके हैं. बैठक में नशीले पदार्थ के कारोबार और अवैध हथियार की रिकवरी के लिए योजना बनाई गई. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रवार टीम का गठन किया गया. वहीं, संभावित क्राइम और अपराधियों के अड्डों की जानकारी हासिल कर कारगर कार्रवाई के लिए भी चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है.