झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध नियंत्रण के लिए कई टीमों का गठन, टारगेट पर अवैध हथियार और नशीले पदार्थ - गढ़वा समाचार

गढ़वा पुलिस ने नशीले पदार्थ के कारोबार और अवैध हथियार के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. इस सिलसिले में आवश्यक बैठक कर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. वहीं, इसके लिए चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपीं गयी है.

District police meeting at Garhwa headquarters
गढ़वा जिला पुलिस की बैठक

By

Published : Dec 20, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 5:56 PM IST

गढ़वाःजिला मुख्यालय में अड्डेबाजी समाप्त करने में सफल हुई गढ़वा थाना पुलिस ने अब अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. इसके लिए आवश्यक बैठक कर कई टीमों का गठन किया गया है. वहीं, अपराध को रोकने पर विशेष फोकस करते हुए चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी है.

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गढ़वा जिला मुख्यालय में अड्डेबाजी और खुलेआम नशाखोरी जैसे आपराधिक कार्य बंद हो चुके हैं. बैठक में नशीले पदार्थ के कारोबार और अवैध हथियार की रिकवरी के लिए योजना बनाई गई. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रवार टीम का गठन किया गया. वहीं, संभावित क्राइम और अपराधियों के अड्डों की जानकारी हासिल कर कारगर कार्रवाई के लिए भी चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है.

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधीः हथियार के बल पर पेट्रोल-पंप में लूट की कोशिश

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने और कार्य क्षमता में विकास करने का निर्देश दिया गया. आरटीआई, महिला केस, सीडब्ल्यूसी और न्यायालय से जुड़े केस का त्वरित निष्पादन करने, पासपोर्ट और नौकरी वेरिफिकेशन के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर करने, थाना में दर्ज कांडों का सही और त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि में शहर के दो प्वाइंट पर रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, क्राइम कंट्रोल के तहत दिन में तीन स्थानों पर प्रतिदिन वाहनों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details