गढ़वा: कोरोना के कारण इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव फीका रहने वाला है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने देर शाम थाना में बैठक कर कोरोना के मद्देनजर सरकार के गाइडलाइन से रामनवमी समितियों के लोगों को अवगत कराया. इस बार चार फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण नहीं करने और पूजा स्थल पर बिजली और साउंड की व्यवस्था भी वर्जित है.
बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिये मंदिरों के पट खोल दिया है. सरकार के इस निर्णय से लोग खुश हुए थे, लेकिन दुर्गा पूजा में कोरोना के कारण सख्त गाइडलाइन जारी से लोगों में मायूसी है. सरकार को भय है कि भीड़भाड़ के माध्यम से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए चार फीट से ऊंची मूर्ति नहीं बनवाने, प्रतिमा को आकर्षक नहीं बनाने, पूजा स्थल पर विशेष लाइट और ध्वनि की व्यवस्था नहीं करने, ज्यादा भीड़ नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है.