झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, गाइडलाइन के पालन की दी हिदायत

गढ़वा में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में कोरोना को लेकर जारी सरकार के गाइडलाइन को पूजा में पालन करने का निर्णय लिया गया.

Durga Puja in garhwa
गढ़वा में दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 10, 2020, 3:11 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 6:37 AM IST

गढ़वा: कोरोना के कारण इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव फीका रहने वाला है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने देर शाम थाना में बैठक कर कोरोना के मद्देनजर सरकार के गाइडलाइन से रामनवमी समितियों के लोगों को अवगत कराया. इस बार चार फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण नहीं करने और पूजा स्थल पर बिजली और साउंड की व्यवस्था भी वर्जित है.

बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिये मंदिरों के पट खोल दिया है. सरकार के इस निर्णय से लोग खुश हुए थे, लेकिन दुर्गा पूजा में कोरोना के कारण सख्त गाइडलाइन जारी से लोगों में मायूसी है. सरकार को भय है कि भीड़भाड़ के माध्यम से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए चार फीट से ऊंची मूर्ति नहीं बनवाने, प्रतिमा को आकर्षक नहीं बनाने, पूजा स्थल पर विशेष लाइट और ध्वनि की व्यवस्था नहीं करने, ज्यादा भीड़ नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढे़ं:देवघरः कुंडा एयरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने किया निरीक्षण, नवंबर से शुरू होनी हैं हवाई सेवाएं

एसडीओ जियाउलहक और एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया जाएगा. बैठक में उठाये गए समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा. दोनों पदाधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से दुर्गा पूजा में शांति स्थापित करने और इस दौरान आनेवाली समस्याओं को मिलकर हल करने की अपील की.

Last Updated : Oct 10, 2020, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details