झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जूनियर अफसरों के संगठन और गढ़वा SP में बढ़ा विवाद, DIG करेंगे आरोपों की जांच - रांची में जूनियर अफसरों के संगठन और गढ़वा SP में विवाद

रांची में जूनियर अफसरों के संगठन और गढ़वा एसपी में विवाद बढ़ता जा रहा है. जूनियर पुलिस अफसरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की.

जूनियर अफसरों के संगठन और गढ़वा SP में बढ़ा विवाद
जूनियर अफसरों के संगठन और गढ़वा SP में बढ़ा विवाद

By

Published : Oct 7, 2020, 8:10 PM IST

रांची: गढ़वा एसपी श्रीकांत एस राव खोत्रे और जूनियर पुलिस अफसरों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार की दोपहर गढ़वा एसपी की ओर से जूनियर पुलिस अफसरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की.

प्रेस विज्ञप्ति

डीआईजी करेंगे जांच

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रभारी डीजीपी से आग्रह किया कि किसी वरीय पदाधिकारी से पुलिस एसोसिएशन की ओर से एसपी गढ़वा पर लगाए गए आरोपो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए. एसोसिएशन की मांग पर सहमत होते हुए डीजीपी ने पलामू डीआईजी को पूरे घटना की निष्पक्ष जांच कर एक प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने इस मामले में एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय युवा शक्ति का दो दिवसीय उपवास, दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग


एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यसमिति टीम जाएगी गढ़वा

गढ़वा में एसपी और स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच विवाद की समीक्षा के लिए प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय राम सहित पूरी केंद्रीय टीम गुरुवार को गढ़वा जाएगी. एसोसिएशन टीम पूरी स्थिति की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details