रांची: गढ़वा एसपी श्रीकांत एस राव खोत्रे और जूनियर पुलिस अफसरों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार की दोपहर गढ़वा एसपी की ओर से जूनियर पुलिस अफसरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की.
डीआईजी करेंगे जांच
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रभारी डीजीपी से आग्रह किया कि किसी वरीय पदाधिकारी से पुलिस एसोसिएशन की ओर से एसपी गढ़वा पर लगाए गए आरोपो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए. एसोसिएशन की मांग पर सहमत होते हुए डीजीपी ने पलामू डीआईजी को पूरे घटना की निष्पक्ष जांच कर एक प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने इस मामले में एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.