झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः ममता हुई शर्मसार, नवजात को नदी के पास छोड़ा, लू लगने से हुई मौत - Manvat Sharmasar

गढ़वा में एक नवजात का नदी किनारे से शव मिला है. डॉक्टर ने बताया कि धूप और लू लगने के कारण बच्ची की मौत हो गई.

नवजात का नदी किनारे से शव मिला

By

Published : May 22, 2019, 10:28 AM IST

गढ़वा: जिले में एक बार फिर अमानवीय दृश्य सामने आया है. जिसे देखते ही लोगों की रूह कांप उठी. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सरकार का यह संकल्प सरकारी दफ्तर के पास ही दम तोड़ता नजर आया. गढ़वा समाहरणालय के पीछे सरस्वतिया नदी में एक नवजात की धूप और लू के कारण मौत हो गई.

नवजात का नदी किनारे से शव मिला

मानवता को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है. जहां एक नवजात को किसी ने सरस्वतिया नदी के पास भीषण गर्मी में एक पत्थर पर रखकर छोड़ दिया. दोपहर बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तब-तक नवजात की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

वहीं, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को जिंदा हालत में नदी के पास छोड़ा गया था. लू और धूप के कारण उसकी मौत हो गई. इधर लोगों का कहना है कि ऐसी घटना गढ़वा के लिए नई नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details