झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में जंगल से मिली महिला की सिर कटी लाश, जांच जारी - Woman deadbody found in forest in Ranka

गढ़वा जिले में एक अज्ञात महिला की सिर कटी गली-सड़ी लाश मिली है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Breaking News

By

Published : Jun 18, 2020, 7:39 PM IST

गढ़वा: जिले के रंका थाना के जंगल से एक अज्ञात महिला की सिर कटी गली-सड़ी लाश मिली है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रंका थाना के सलेय गांव के तेहाड़ा जंगल में चरवाहों ने एक सिर कटी महिला की लाश देखी थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम उस स्थल पर पहुंची. लाश को जंगली जानकर नोच-नोच कर खा रहे थे. इस कारण उसकी पहचान नहीं हो सही है.

ये भी पढ़ें: रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

महिला के कंकाल को इकट्ठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उस स्थल से कुछ दूरी पर साड़ी और अन्य समान भी बरामद किए गए हैं. रंका थाना प्रभारी हरि किशोर मंडल ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार महिला की कहीं और हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को रंका के जंगल में फेंकने की संभावना लग रही है. वैसे इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details