झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः नाले में फंसा है युवक का शव, निकालने में जुटे ग्रामीण - गढ़वा की मौत की खबरें

गढ़वा में एक युवक का शव 18 घंटे से आहर के नाला में फंसा हुआ है. ग्रामीण रात से शव निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शव को बाहर नहीं निकाल पाए हैं.

18 घंटे से नाला में फंसा है युवक का शव
dead-body-of-youth-trapped-in-drain-in-garhwa-for-18-hours

By

Published : Oct 10, 2020, 1:39 PM IST

गढ़वा: जिले के अचला नावाडीह गांव में एक युवक का शव 18 घंटे से आहर के नाला में फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इसके बाद हाइड्रा मशीन मंगाई गई. रात के अंधेरे में मशीन से युवक को बाहर खींचने का प्रयास किया गया. इस दौरान युवक का एक हाथ उसके शरीर से अलग हो गया. इसके बाद पुलिस ने रात के अंधेरे में बॉडी को बाहर निकालने का काम रोक दिया.

देखें पूरी खबर

शव निकालने में हो रही है परेशानी

गढ़वा के अचला नावाडीह गांव के उमेश भुइयां नाम का एक युवक धान पटवन के लिए आहार में पानी खोलने गया था. इस दौरान वह पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गया और आहार से बाहर निकलने वाले पानी के नाला में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के बाद ग्रामीणों ने उसके शव को बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को निकालने के लिए रात में ही हाइड्रा मशीन मंगवाया और उसके शव को निकलने का प्रयास किया. इस दौरान उसके शरीर का अंग अलग हो जा रहा था, लेकिन बॉडी बाहर नहीं निकल पा रही थी.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: चमगादड़ को संरक्षित करेगा वन विभाग, जानिए क्या-क्या हैं फायदे ?

रात से ही बांध काटने का हो रहा है काम

रात होने के वजह से पुलिस भी वहां से वापस लौट गई, लेकिन ग्रामीणों ने आहर के मजबूत बांध को काटने का काम रात में ही शुरू कर दिया. हालांकि, आहर का पानी बह जाने से 480 एकड़ में लगे धान के फसल को नुकसान हो सकता है. सुबह फिर से युवक के शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है, लेकिन शव को बाहर नहीं निकला जा सका है. मृतक के पिता भोला भुइयां ने कहा कि उसके बेटे को किसी ने पानी खोलेने के लिए कहा था. पानी खोलने के बाद वह आहार से बाहर आ रहा था, लेकिन पानी खोलवाने वाले व्यक्ति ने उसे और पानी खोलने को कहा. दूसरी बार पानी खोलने गए उमेश तेज बहाव में आकर नाला में जाकर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details