झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - कांडी थाना पुलिस

गढ़वा के कांडी थाना के सरकोनी गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल से घटनास्थल से बांस के डंडे, चप्पल, घड़ी आदि समान बरामद किए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है.

Dead body of youth found in Garhwa
गढ़वा में युवक का शव

By

Published : Aug 5, 2020, 5:06 PM IST

गढ़वा: जिले के कांडी थाना के सरकोनी गांव के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों की धर पकड़ में जुट गयी है.

बता दें कि बुधवार की सुबह राहगीरों ने कांडी-मोखापी सड़क के किनारे एक बाइक के साथ युवक के शव को देख था. यह खबर आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही दखते हजारों लोग घटनास्थल पहुंच गए. कांडी पुलिस की टीम भी वहां पहुंचकर अपनी कार्रवाई में जुट गई. बाद में उस शव की पहचान हरिहरपुर ओपी के कवलदाग निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गयी.

ये भी पढ़ें:बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि धर्मेंद्र का पूर्व से ही अपराध से नाता था. घटनास्थल से बांस के डंडे, चप्पल, घड़ी आदि समान बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी राम अवतार राम ने कहा कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details