गढ़वा: डीसी राजेश कुमार पाठक और एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने जिला मुख्यालय के बाजारों में भ्रमण कर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. बिना मास्क पहने सड़क पर घूमने वाले लोगों को समझाया और उन्हें मास्क दिया. इस दौरान डीसी ने शनिवार से जिले में सोने-चांदी की दुकान और ठेले-खोमचे को बंद रखने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने कहा कि बिना मास्क पहने पाए गए लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि गढ़वा में नए डीसी के रूप में राजेश कुमार पाठक को प्रभार लिए दो दिन भी नहीं हुए थे कि जिले 57 नए लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. डीसी ने कोरोना से लड़ने की प्राथमिकता तय की और तीसरे दिन ही जिला मुख्यालय की सड़कों और बाजारों में निकल गए. डीसी ने लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह कराया. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शनिवार से ज्वेलरी और ठेका-खोमचा की दुकानें बंद रहेंगी. शहर की सकरी गलियों को बंद किया जाएगा. अनियंत्रित और अव्यवस्थित भीड़ पाए जाने पर दुकानों को एक माह के लिए बंद कर दिया जाएगा.
मेन रोड से अंदर बाजार तक घूमते रहे जिले के अधिकारी
कोरोना से सजग रहने, घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जरूरत न हो तो घर से नहीं निकलने की अपील डीसी ने की. इस दौरान एसपी श्रीकांत एस खोटरे, डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ बहामन टूटी, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, बीडीओ जागो महतो सहित कई पदाधिकारी गढ़वा की गलियों में घंटों घूमते रहे.
एसपी ने दी कार्रवाई की चेतावनी
लोगों को जागरूक करते हुए एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि पुलिस कई दिनों से लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही है. उनके बीच मास्क का वितरण कर रही है. अब जिसे भी बिना मास्क के पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.