गढ़वा: जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के पठान टोली, साई मोहल्ला, गढ़देवी मोहल्ला, कमलापुरी मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में प्रवेश के सारे रास्ते को सील कर दिया गया है, साथ ही यहां तत्काल प्रभाव से अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दी गयी है.
गढ़वा के 3 किलोमीटर का एरिया बना कंटेनमेंट जोन, इलाके को किया गया सील - गढ़वा प्रशासन ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. उस इलाके में कर्फ्यू लगा दी गई है. डीसी हर्ष मंगला और एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने उस इलाके का दौरा कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
गढ़वा के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
इसे भी पढे़ं:-गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि प्रभावित घरों और गलियों को चिन्हित कर लिया गया है. उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां कर्फ्यू लगा दी गयी है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि जो कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं, वो खुद सामने आएं और अपनी जांच कराए.