झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में CRPF के जवान बांट रहे हैं राहत सामग्री, अब तक 2600 लोगों को मिला लाभ - गढ़वा सीआरपीएफ 172 बटालियन

गढ़वा जिले में सीआरपीएफ के जवान लगातार लोगों के सेवा में जुटे हुए हैं. पिछले एक महीने से जवान गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. अभी तक 2600 लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.

crpf distributing food items to people in garhwa
जरूरतमंद लोग

By

Published : May 17, 2020, 6:55 PM IST

गढ़वाः जिले में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ 172 बटालियन लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सेवा में भी बड़ा समर्पण दिखा रही है. लॉकडाउन के दौरान सीआरपीएफ के जवान बीते एक माह से गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

अब तक 2600 गरीबों को इसका लाभ पहुंचाया गया है. मंगलवार को जिले के एसपी, एएसपी, सीआरपीएफ कमांडेंट ने गढ़वा हेलीपैड पर 250 गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

राहत सामग्री का वितरण

बता दें कि सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रही है. सहायता के रूप में चावल, दाल, सत्तू, मुरही, आलू, प्यास, नमक, मिर्चा सहित कुल 11 खाद्य सामग्री दी जा रही है. इसके अलावा सेनेटाइजर, मास्क और साबुन भी दिया जा रहा है. सीआरपीएफ इस माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बचाव के अन्य उपाय भी बताए जा रहे हैं. मंगलवार को कल्याणपुर गांव और उसके आसपास के गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. एसपी श्रीकांत इस खोटरे, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा, एएसपी सदन कुमार, सीएसरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी जय प्रकाश सिंह, सरोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट संतोष सहगल, असिस्टेंट कमांडेंट तूलिका सिंह, डॉ तूलिका गर्ग, सूबेदार मेजर दीपक कुमार, सहायक उप निरीक्षक एमएल रावत, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, गढ़वा बीडीओ जागो महतो सहित कई लोगों ने राहत सामग्री प्रदान किया.

और पढ़ें- पलामू में भी होगा कोरोना की टेस्ट, ICMR ने लैब के लिए दी स्वीकृति

सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा ने कहा कि 172 बटालियन गरीबों के बीच एक महीने से राहत कार्य चल रही है. अभी तक 2600 लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. वहीं एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि आम लोगों और पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाने और लोगों को लॉकडाउन में सहयोग प्रदान करने की सीआरपीएफ की यह पहल अति सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details