झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

गढ़वा में इन दिनों चोरी, लूट हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के कांडी थाना के लमारी गांव है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है.

criminals shot youth in garhwa
criminals shot youth in garhwa

By

Published : Oct 31, 2020, 1:35 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 8:31 AM IST

गढ़वा: जिले के कांडी थाना के लमारी गांव में सशत्र अपराधियों ने नवीन कुमार नाम के को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. मामले की जाकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

जानकारी अनुसार नवीन कुमार नामक युवक प्रतिदिन की तरह काम करने के बाद बाइक से अपने घर लमारी गांव लौट रहा था. मझिआंव-कांडी मार्ग पर कुछ अपराधियों ने छिनतई के उद्देश्य से उसे रोक लिया. स्थानीय होने के कारण नवीन भी उनसे उलझ गया. इसी बीच अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी, गोली लगने से युवक वहीं गिर गया, जबकि अपराधी वहां से भाग गए. गोली की आवाज सुनकर लमारी गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी और इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंच गए. पुलिस पदाधिकारियों ने घायल युवकों से घटना के बारे में पूछताछ की. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने आवश्यक इलाज के बाद युवक को घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Oct 31, 2020, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details