गढ़वाः शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गढ़वा मेन रोड में अपराधियों ने फूल व्यवसायी मंटू मालाकार को गोली मार दी. फिलहाल उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गढ़वा में व्यवसायी पर अपराधियों ने चलाई गोली, खतरे से बाहर
गढ़वा में शुक्रवार रात मेन रोड में अपराधियों ने एक फूल व्यवसायी पर गोली चला दी. इसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि व्यवसायी खतरे से बाहर हैं.
कान मे लगी गोली
जानकारी के अनुसार 2-3 दिन पूर्व मंटू को एक शादी समारोह में कुछ लोगों से बहस हुई थी. वही लोग शुक्रवार रात में गढ़वा मेन रोड स्थित मंटू मालाकार की फूल दुकान में आ गए और उनपर गोली चला दी. गोली मंटू की कान में लगी. गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. वे आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इस मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व मंटू मालाकार की किसी बात को लेकर कुछ लोगों से नोंकझोक हुई थी. उसके बाद गोली चलन की यह घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक पीयूष प्रमोद ने कहा कि व्यवसायी को कान के बाहरी हिस्से में गोली लगी है, जो उसे छेद कर बाहर निकल गयी है. वह खतरे से बाहर हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.