गढ़वा: जिले के रंका की एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गई. मौत के बाद आंगनबाड़ी सेविका की कोरोना जांच की गई. जिसमें मृत आंगनबाड़ी सेविका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मृतक के घर के सभी सदस्यों का स्वाब जांच कराया गया, जिसमें चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए. आंगनबाड़ी सेविका की मौत से रंका के लोगों और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
गढ़वा: मृत आंगनबाड़ी सेविका की रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी हैं संक्रमित - गढ़वा कोरोना केस अपडेट
गढ़वा जिले में आंगनबाड़ी सेविका की मौत के बाद कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ मृत आंगनबाड़ी सेविका के परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इस घटना से रंका और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंचा हुआ है.
आंगनबाड़ी सेविका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें-बोकारो: कंटेनमेंट जोन में लोगों को हो रही है परेशानी, 9 दिन से प्रशासन ने नहीं ली सुध
कोरोना के कारण बढ़ी होगी बीमारी
रंका एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने मृतका को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि उसकी मौत सांस की बीमारी से हुई या कोरोना से. हां यह माना जा सकता है कि कोरोना के कारण उसकी बीमारी बढ़ गई होगी. उसके घर के सभी संक्रमित लोगों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.