गढ़वाःझारखंड में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है. जिले के लिए कोरोना को लेकर एक बुरी खबर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच गई है. गढ़वा में भी एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पठान टोली और उससे सटे मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा कि 19 अप्रैल को गढ़वा पुलिस ने 60 वर्षीय व्यक्ति सहित उसके परिवार के 6 सदस्यों को पकड़कर अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था. अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखने के बजाय उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया था. उक्त व्यक्ति अपने भगिना का इलाज कराने रांची के लेक व्यू अस्पताल में गया था.
उसी अस्पताल में कोरोना से पूर्व डीडीसी की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति रांची के हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में रूम लेकर रहता था. लगभग 10 दिन पूर्व उक्त व्यक्ति गढ़वा लौटा था, तब से वह गढ़वा में घूम रहा था.