गढ़वाःजिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने खुलासा किया है कि गढ़वा में कोरोना अब कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ने लगा है. अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका उपाय बचा है.
गढ़वा में कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ा कोरोना. 3 दिनों से गढ़वा पुलिस लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है. बता दें कि जिले में अब जो कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं वे किसी बाहर शहर से नहीं आये हैं और न ही वे किसी बाहरी के सम्पर्क में ही थे.
एक दिन पूर्व पाए गए कोरोना पॉजिटिव में एक गढ़वा जेल का स्वीपर है, एक वनकर्मी है और एक रंका प्रखंड का कर्मचारी है. सिविल सर्जन ने इनका जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना का यह लक्षण कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,518, अब तक 2,224 मरीज हुए स्वस्थ
पुलिस का अभियान हो रहा है असरदार
तीन दिन पूर्व से गढ़वा के बाजारों में और सड़कों पर उतरकर पुलिस लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बता रही है. लोगों के सामने हाथ जोड़ रही है और उन्हें माला पहनाकर उनकी जीवन की कामना कर रही है. कठोर व्यवहार के प्रतीक पुलिस की इस रूप से लोग प्रभावित हो रहे हैं और कोरोना से बचने के लिए मास्क को आत्मसात कर रहे हैं.
जिले में कोरोना का 6,167 सैम्पल की जांच, 120 पॉजिटिव
गढ़वा जिले में अब तक 6,167 सैम्पल की जांच की गई है जिसमें 120 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 108 ठीक हो चुके है. 12 एक्टिव हैं, जबकि 5519 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि अब जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वे कम्युनिटी ट्रांसमिशन के शिकार होने का इशारा कर रहे हैं. अब इससे बचने का सबसे बड़ा हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचा है अन्यथा कोरोना सबको अपने गिरफ्त में ले लेगा.