झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः गढ़वा में बाहर से आने वालों पर रखी जा रही नजर, मजदूरों की सूची तैयार हो रही - 23 corona patients found in Garhwa

झारखंड में वर्तमान में गढ़वा जिला हॉटस्पाट बनकर उभरा है. राजधानी रांची के सर्वाधिक यहां कोरोना मरीज मिले हैं. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है. खास तौर पर यहां बाहर से आने वालों की निगरानी की जा रही है.

कोरोना हॉटस्पाट बना गढ़वा जिला
कोरोना हॉटस्पाट बना गढ़वा जिला

By

Published : May 12, 2020, 10:30 AM IST

Updated : May 12, 2020, 3:49 PM IST

गढ़वाःझारखंड में दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित जिला बनने के बाद गढ़वा में बाहर से आ रहे एक-एक श्रमिकों पर नजर रखा जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब सभी थानों में भी बाहर से आने वाले श्रमिकों का पूरा ब्यौरा तैयार किया जा रहा है. जिले में सभी थाना क्षेत्रों से होकर जाने वाले मजदूरों की सूची बनायी जा रही है.

बता दें कि गढ़वा में अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 20 बाहर से आये मजदूर हैं. ये मजदूर कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सूरत से गढ़वा आये थे. पुलिस द्वारा जो ब्यौरा तैयार किया जा रहा है उसमें इस बात का ज्यादा ख्याल रखा जा रहा है कि वे कहां से आये हैं. उनकी स्वास्थ्य जांच हुई है या नहीं.

गढ़वा में बाहर से आने वालों पर रखी जा रही नजर.

देश के महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ से आने वाले मरीजों पर पूरा फोकस किया जा रहा है क्योंकि ये कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं.

इन स्थानों से गढ़वा आने वाले श्रमिकों को सीधे हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां उनका सेम्पल लिया जा रहा है. उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि थानों में मजदूरों का ब्यौरा मांगा जा रहा है. गढ़वा में आने वाले मजदूरों की लिस्ट बना रहे हैं. साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 12, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details