झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री हफीजुल का केंद्र पर निशाना- कहा- धर्म विशेष के साथ जो किया जा रहा है, उससे सभी को नुकसान

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस समय एक धर्म विशेष के साथ केंद्र सरकार द्वारा जो किया जा रहा है, वह सभी जानते हैं, उससे सबका नुकसान होगा.

controversial-statement-of-jharkhand-minister-hafizul-hasan
मंत्री हफीजुल हसन

By

Published : Apr 28, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 4:55 PM IST

गढ़वा: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण और पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने गढ़वा में एक बार बड़ा बयान दिया है. गढ़वा के एक इफ्तार पार्टी में दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में एक धर्म विशेष के साथ जो हो रहा है, वह सबको पता है उससे सबका नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि यदि उनके 20 प्रतिशत लोगों का नुकसान होता है तो आपके 70 प्रतिशत लोग भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. वह गढ़वा में एक इफ्तार पार्टी में शरीक होने आए थे. उनके बयान के बाद काफी लोग नाराज हैं और इस बयान की निंदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड के अजूबे मंत्री जी- डॉ मनमोहन सिंह को दे दी श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखवा दिया

मंत्री हफीजुल हसन का बयान: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने गढ़वा में एक इफ्तार पार्टी में जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक धर्म विशेष के साथ केंद्र सरकार द्वारा जो किया जा रहा है, सबको पता है, उससे सबको नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम 20 प्रतिशत हैं तो आप भी 80-70 प्रतिशत हैं. अगर ज्यादा डिस्टर्ब होगा और हमरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका भी 70 प्रतिशत घर बंद होगा. उन्होंने कहा कि ये चीजें सभी को समझ में आ गई है और सभी मिलजुलकर रहेंगे. यहां बहुत सारे लोग आए, अंग्रेज आए, मुगल आए और लोगों को बांटने की कोशिश की लेकिन कुछ हुआ नहीं. कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन को गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शरीक होने का न्योता दिया था. उसी कार्यक्रम में शामिल होने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री गढ़वा आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते उन्होंने विवादित बयान दिया है. मंत्री ने इस तरह का बयान देकर उन लोगों को भी नाराज कर दिया जो इस आयोजन में शामिल थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति के बैनर तले किया गया था. लेकिन मंत्री ने इसका भी ख्याल नहीं रखा. मंत्री के बयान के बाद कई लोग नाराज भी हुए और यह कहते सुने गए कि कम से कम इस मौके पर मंत्री को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, सबको सुधरना होगा

विवादों से हफीजुल का रहा है नाता: हफीजुल हसन अक्सर विवाद में रहते हैं. कभी विवादित बयान देते हैं तो कभी ऐसी गतिविधि करते हैं जिससे वो विवादों में आ जाते हैं. लड़की की शादी की उम्र बढ़ाने को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. हफीजुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे दी थी. देवघर एक कार्यक्रम में जब माइक ने ठीक से काम नहीं किया तो गुस्से में आकर उन्होंने माइक को लोगों को बीच फेंक दिया.

Last Updated : Apr 28, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details