झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी से लेना चाहता था बदला, रच दी पत्नी सहित स्कूल को बम से उड़ाने की साजिश - बम विस्फोट कर पहली पत्नी को मारने की साजिश

गढ़वा पुलिस ने भंडरिया थाना क्षेत्र के महुआ टिकर प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को हुए बम विस्फोट की घटना का खुलासा कर लिया है. एक साजिश के तहत इस घटना को दिया गया था अंजाम. अपराधियों की कोशिश थी कि वो इसे नक्सली घटना की शक्ल दे दे. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Conspiracy to bomb first wife revealed in Gadhwa on second marriage
तीन गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2020, 10:02 PM IST

गढ़वा: पुलिस ने जिले के भंडरिया थाना के महुआ टिकर प्राथमिक विद्यालय में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. यह कोई नक्सली घटना न होकर बल्कि बदले के लिए रची गई साजिश थी. यह साजिश रची थी एक पति ने अपनी पत्नी को मारने के लिए. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 26 जनवरी को घटी थी.

देखें पूरी खबर
बता दें कि भंडरिया थाना के सालों गांव के लुइस जूसफीन तिर्की की पत्नी महुआ टिकर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक है. उसने दूसरी शादी कर ली है. इसी से नाराज होकर लुइस ने अपनी पूर्व पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए वह भंडरिया के मद्गड़ी गांव के अपने मित्र अनूप कुमार के साथ 50000 रुपए का सौदा किया था.

ये भी देखें-आज से मौसम साफ होने के आसार, लेकिन अभी और सताएगी सर्दी

अनूप इस काम में फेल हो गया तो उसने लातेहार जिले के महुआडांड़ के वीरेंद्र खरवार से 10000 रुपए में हैंड ग्रेनेड खरीदा और उसे 25 जनवरी की शाम में स्कूल के झंडोतोलन स्थल पर लगाकर पत्थर से ढंक दिया. उसकी योजना के मुताबिक जब उसकी पूर्व पत्नी झंडोतोलन के समय उक्त पत्थर को हटाने का प्रयास करेगी तो ग्रेनेड फट जाता और उसकी मौत हो जाती.

यह घटना 26 जनवरी को झंडोतोलन के समय घटित होनी थी. इसलिए पुलिस इसे नक्सली घटना मानती, लेकिन वह ग्रेनेड झंडोतोलन से पहले ही फट गया. पुलिस ने अनुसंधान कर इसका खुलासा कर दिया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पति अपनी पूर्व पत्नी से प्रतिशोध लेना चाहता था, इसलिए उसने साजिश रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details