गढ़वा: झारखंड में कोरोना का कहर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. अब सरकार के मंत्री भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. खुद झारखंड के सीएम भी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं. ऐसी स्थिति में गढ़वा में फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए गुरुवार की देर शाम पुलिस जिला मुख्यालय के बाजारों में उतरी. पुलिस ने आम लोगों और दुकानदारों से निश्चित रूप से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने वालों पर शुक्रवार से मुकदमा दर्ज होगा.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य, नहीं मानने पर FIR - गढ़वा थाना की खबरें
गढ़वा में फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए गुरुवार की देर शाम पुलिस जिला मुख्यालय के बाजारों में उतरी. वहीं पुलिस ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
गढ़वा पुलिस
एसडीपीओ ने दी चेतावनी
बता दें कि एसडीपीओ बहामन टूटी और थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने जिला मुख्यालय के रंका मोड़, मझिआंव मोड़, टंडवा, चिनिया मोड़ और बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. थाना प्रभारी ने सड़क से गुजरने वाले लोगों, दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जाकर उन्हें मास्क लगाने की अनिवार्यता से अवगत कराया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का तरीका बताया. एसडीपीओ माइक से दो पहिया वाहन, ऑटो और चार पहिया वाहन में सवारी करने वाले व्यक्तियों की संख्या की जानकारी दे रहे थे. इसके साथ कोरोना से सावधानी के लिए अन्य कई जानकारियां दी जा रही थी.
ये भी पढ़ें-ICSE Board result: आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
होगी गिरफ्तारी
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि चेतावनी दी जा रही है. शुक्रवार से बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बाइक, ऑटो, कार में निर्देशित संख्या से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.