गढ़वा:झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने JMM Milan Samaroh Garhwa में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने झामुमो मिलन समारोह गढ़वा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 20 वर्षों से झारखंड को नोच रही थी. इस बार हमारी सरकार नहीं बनती हो भाजपा नोच-नोच कर झारखंड को समाप्त कर देती.
ये भी पढ़ें-fodder scam case: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता 29 नवंबर से रखेंगे दलील, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई
गढ़वा में JMM मिलन समारोह में कई नेता भी झामुमो में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो में विश्वास कर लोग पार्टी में शामिल हुए हैं. झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है. यह एक मात्र पार्टी है जो झारखंड और यहां के लोगों के विकास के लिए समर्पित है. वहीं स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अनुशासन झामुमो की पहचान है.
ये झामुमो में शामिल हुए
झामुमो में शामिल होने वालों में भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, उनके प्रतिनिधि संतोष केशरी, भाजपा नेता अजय उपाध्याय, ब्रह्मऋषि समाज के अध्यक्ष पूरन तिवारी, बसपा नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बीबी, राजद के अरविंद कुमार सिंह,माटी कला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश देव ,रोटी बैंक पलामू के संचालक दीपक तिवारी सहित 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
जाम के हालात बनेCM Hemant Soren Visit in Garhwa के दौरान गढ़वा जिला मुख्यालय अस्त-व्यस्त रहा. पुलिस ने कार्यक्रम के दो घंटे पूर्व से ही गढ़वा के मेन रोड पर एंट्री बंद कर दिया था. इस कारण शहर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. शहर में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी. लोगों को मरीजों को सदर अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कत हुई. पुलिस लोगों को रास्ता बदलकर जाने के लिए बाध्य कर रही थी. लेकिन पुलिस जिन रास्तों पर लोगों को भेजा, वहां यातायात नियंत्रण की व्यवस्था ठीक नहीं थी. इससे वहां जाम लग गया.
गढ़वा में समाहरणालय भवन का उद्घाटन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा दौरे के दौरान समाहरणालय भवन सहित कई योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन का उद्घाटन किया. उन्होंने कई लाभुकों को सर्टिफिकेट और परिसम्पत्तियां भी बांटी. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कृषि मंत्री बादल भी मौजूद थे.
सीएम ने जिला मुख्यालय के कल्याणपुर हेलीपैड के समीप सर्व सुविधायुक्त समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा स्मारक सह हेलीपैड विकास और स्वागत भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम ने गढ़वा के रंका मोड़ पर बने घंटाघर का भी उद्घाटन किया. वहीं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया. डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लिया.
सीएम ने उपलब्धियां गिनाईं
सीएम ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड ने पूरे भारत को ऑक्सीजन दिया था. झारखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सभी तरह की पेंशन योजनाओं को सरल बनाते हुए उसका लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है. गढ़वा में 1200 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना के साथ टाउनहॉल, रिंग रोड की सौगात भी दी है.