झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के गढ़वा आवास पर छठ पूजा, परिवार ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य - गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर छठ पूजा

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का पूरा परिवार भी गढ़वा में आकर छठ व्रत कर रहा है. इस पर्व के लिए मंत्री ने अपने आवास पर ही तालाब बनवाया है, जिसके जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

chhath-worship-at-the-home-of-minister-mithilesh-thakur-in-garhwa
गढ़वा में छठ पूजा

By

Published : Nov 20, 2020, 7:22 PM IST

गढ़वा: छठ महापर्व को लेकर गढ़वा में उत्साह का माहौल है. लोग कठिन तप वाले इस पर्व का हिस्सा बन रहे हैं. झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का पूरा परिवार भी गढ़वा में आकर छठ व्रत कर रहा है. इस पर्व के लिए मंत्री ने अपने आवास पर ही तालाब बनवाया है, जिसके जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि झारखंड का गढ़वा जिला तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यहां के नदी के तट पर भव्य छठ का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है. इस वर्ष कोरोना को लेकर इस पर्व को लेकर लोगों में मयूसी थी, लेकिन सरकार द्वारा नदी, तालाबों में कुछ शर्तों के साथ छठ पर्व करने की अनुमति के बाद लोगों का उत्साह वापस लौटा और वे इस पर्व को पूर्व की भांति मनाने में जुट गए.

छठ घाट तब्दील हुआ मंत्री का आवास

सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का गढ़वा स्थित आवास आज पूरी तरह छठ घाट में तब्दील था. आवास परिसर में तालाब का निर्माण कराया गया था. फल लगे केले के थम और फूलों से छठ घाट को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था. फूस की कुटिया बनाई गई थी, जिसमें व्रती और परिजन ठहरे हुए थे. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपनी भाभी को अर्घ्य दिलवाया.

ये भी पढ़ें:गोड्डा में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि छठ लोक आस्था का बड़ा ही पवित्र और सात्विक पर्व है. उनके परिवार को इस पर्व को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह ईश्वर की ही कृपा है. सूर्यदेव और छठी मैया कोरोना महामारी से झारखंड, देश और संपूर्ण विश्व को मुक्ति प्रदान करें. सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के साथ सबों को निरोग करें और सुख, समृद्धि एवं शांति प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details