झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा बाईपास के निर्माण में कब्रिस्तान बनी बाधक, पलामू सांसद ने ड्रीम प्रोजेक्ट रोके जाने को बताया दुखद - etv news

गढ़वा बाईपास के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण काम रोके जाने को सांसद बिष्णुदयाल राम ने दुखद बताया है. कब्रिस्तान की जमीन के कारण पूरा विवाद है. सरकार ने विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए इसे रोक दिया है.

Palamu MP dream project
Palamu MP dream project

By

Published : Jun 2, 2023, 4:02 PM IST

देखें पूरी खबर

गढ़वा: पलामू सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट में कब्रिस्तान बाधक बन गई है. कब्रिस्तान के जमीन को लेकर विवाद के कारण गढ़वा बाईपास का काम एक जगह जा कर रुक गया है. जमीन अधिग्रहण को लेकर पूरा विवाद है.

यह भी पढ़ें:Palamu: महादलित मुसहरों को पहली बार मिला आवास, सभी को दी जाएगी तीन तीन डिसमिल जमीन

दरअसल, पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम का गढ़वा बाईपास एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह भारत माला का हिस्सा है. 23 किलोमीटर का यह बाईपास 903 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. इसका काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.

सांसद ने की तीर्थ विकास यात्रा की शुरुआत:बता दें कि गढ़वा के अंचला में कब्रिस्तान से होकर बाईपास को गुजारना है, जहां कब्रिस्तान की जमीन पर विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट रुक गया है. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने शुक्रवार से तीर्थ विकास यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बन रहे गढ़वा बाईपास से की है. इस दौरान गढ़वा बाईपास को लेकर उन्होंने आम लोगों के साथ अपने दर्द को साझा किया है. उन्होंने बताया कि किस कदर यह ड्रीम प्रोजेक्ट एक जगह जा कर रुका हुआ है.

कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने किए हाथ खड़े:सांसद बिष्णुदयाल राम ने बताया कि जिस वक्त बाईपास का डीपीआर तैयार हो रहा था. उस दौरान यह कहा गया था कि कब्रिस्तान की जमीन को अधिग्रहण कर लिया जाएगा, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और सचिव स्तर के अधिकारी ने पत्र लिखकर जमीन अधिग्रहण नहीं होने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान विधि व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. पलामू सांसद ने कहा कि अंचल अधिकारी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जमीन गैरमजरूआ है. मामले में लोगों ने हाईकोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन फैसला आने से पहले रीट को वापस ले लिया गया.

सांसद ने ड्रीम प्रोजेक्ट रूकने को बताया दुखद: पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने कहा कि यह दुखद है कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि 2024 तक उम्मीद है कि प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि गढ़वा बाईपास का निर्माण कार्य 7 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ था. मार्च 2023 में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना था. यह बाईपास झारखंड, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगी. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने इस दौरान पलामू संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details