झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूमि पूजन को लेकर गढ़वा में जश्न का माहौल, श्रीराम लला मंदिर में किया गया विशेष हवन - गढ़वा के श्री राम लला मंदिर में विशेष हवन

अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर गढ़वा में उत्साह मनाया जा रहा है. इसे लेकर रामभक्त काफी उत्साहित हैं. जिला मुख्यालय के श्रीराम लला मंदिर में विशेष हवन किया गया.

Celebration in Garhwa for land worship in Ayodhya
भूमि पूजन को लेकर गढ़वा में विशेष हवन

By

Published : Aug 5, 2020, 2:06 PM IST

गढ़वा: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने पर गढ़वा में जश्न का माहौल है. रामभक्त काफी उत्साहित हैं. वे अपने-अपने ढंग से खुशियां मना रहे हैं. जिला मुख्यालय के श्रीराम लला मंदिर में बाल रूप भगवान की विशेष पूजा की गई. हवन-पूजन कर गढ़वा के वातावरण को राममय बनाने का प्रयास किया गया. कई घरों में घी के दीपक जलाये गए. कई स्थानों पर महावीरी झंडा लगाकर खुशियां मनायी गई. शहर को आकर्षक रूप से सजाया गया.

देखें पूरी खबर

बता दें जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मुहल्ला स्थित श्रीराम लला मंदिर में अयोध्या की तरह ही भगवान राम बाल रूप में विराजमान हैं. गढ़वा जिले के इस प्राचीन मंदिर की मान्यता बच्चों की जीवन रक्षा से जुड़ी है. अयोध्या की तरह यहां भी भव्य मंदिर का निर्माण प्रगति पर है. यहां भी 2016 में अगस्त माह में ही भूमि पूजन किया गया था. दो तल के बनने वाले इस मंदिर में मुख्य गुंबद के अलावे 5 शिखर होंगे. प्रथम तल पर भगवान रामलला का गर्भगृह है. जहां भगवान अपने आसन पर विराजमान हैं. वहीं दूसरे तल पर राम दरबार होगा. यहां भी अयोध्या की तरह ही खुशियां मनाई जा रही है. श्रीराम लला मंदिर में विद्वान आचार्य आशीष वैद्य ने वैदिक विधि से मंत्रोचार कर भगवान राम की विशेष पूजा और हवन यज्ञ संपन्न कराया.

इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता, मनोज केशरी, सुदर्शन सिंह, संरक्षक बैजनाथ सिंह, ध्रुव प्रसाद केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी देखें-रांची: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान

श्रीराम लला मंदिर समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि घटनाओं को रिलेट करेंगे तो अयोध्या और गढ़वा के रामलला जी की प्रतिमा और मंदिर में काफी समानता दिखेगी. आज हिन्दू समाज के प्रमुख मानविंदु की मुक्ति का पर्व है. इस दिन यहां मंदिर में विशेष पूजा और हवन यज्ञ किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details