गढ़वा: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गढ़वा में जश्न का माहौल है. जिले के सभी मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी दीपोत्सव मनाया गया. पूरे शहर को सजाया गया था. आतिशबाजी कर लोगों ने खुशियों का इजहार किया. कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गईं और जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए गए.
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद गढ़वा में जश्न, पूरे शहर में मना दीपोत्सव - Deepotsav celebratation in Garhwa
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया. इसे लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल का है. गढ़वा में भी लोगों ने मंदिरों के साथ घरों में दीपोत्सव मनाया. कई जगहों पर लोगों ने मिठाइयां बांटकर और जय श्री राम के नारे लगाकर खुशियां मनाईं.
गढ़वा में मना दीपोत्सव
मंदिरों में बंटा हलवा
गढ़वा के पुराना शिव मंदिर सोनपुरवा के व्यवस्थापक धनंजय कुमार गोंड ने कहा कि अयोध्या में जो 500 साल बाद मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हुई है, उसी खुशी में कार्यक्रम किया गया. वहीं समाजसेवी नंद कुमार ने कहा कि अयोध्या में मंदिर के लिए खुशियां मनाई जा रहीं हैं. मंदिरों में हलवा का प्रसाद बांटा गया.