झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में सीबीएसई की परीक्षा शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - गढ़वा में सीबीएसई परीक्षा में सुरक्षा कड़ी

गढ़वा में सीबीएसई की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जारी है. इसे लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस परीक्षा में 1 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं.

CBSE exam started in Garhwa
गढ़वा में सीबीएसई की परीक्षा शुरु

By

Published : Feb 20, 2020, 12:39 PM IST

गढ़वा: जिला में सीबीएसई की मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. गढ़वा के लगभग 1हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसके लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

गढ़वा में सीबीएसई बोर्ड से संबंधित पांच शैक्षणिक संस्थान हैं, जिसमें आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा परीक्षा केंद्र पर आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा परीक्षा केंद्र पर आरके पब्लिक स्कूल, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर बीपी डीएवी और भवनाथपुर माईनस डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र और सरस्वती विद्या मंदिर भवनाथपुर और भवनाथपुर माइंस डीएवी स्कूल के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:-राजस्व कर्मचारी को 2 हजार घूस लेना पड़ा महंगा, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक एएन पांडेय ने कहा कि सीबीएसई देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है. इसकी परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त और पारदर्शी तरीके से चल रही है. उन्होंने बताया कि बोर्ड से पास आउट बच्चों का एडमिशन उनकी मेधा के अनुरूप देश के चर्चित शैक्षणिक संस्थानों में होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details