गढ़वा: चंद पैसे और बदले की भावना से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों ने बेजुबान पालतू जानवरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जिले के रंका प्रखंड में इसी तरह की एक घटना घटी. एक बछड़े ने बम को ही चारा समझकर खा लिया. जिससे बम विस्फोट कर गया. इस विस्फोट में बछड़े का जबड़ा उड़ गया. हालांकि बछड़ा अभी जिंदा है.
गढ़वा: अपराधियों ने खेत में छिपाकर रखा था बम, चारा समझकर बेजुबान जानवर ने खाया - गढ़वा में बछड़े ने खाया बम
गढ़वा में अपराधियों के छिपा कर रखे गए बम को बछड़े ने चारा समझकर खा लिया. जिससे बछड़े का जबड़ा ही उड़ गया.
बछड़े ने खाया बम
इसे भी पढ़ें-झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दिया संपत्ति को ब्यौरा, आप भी जानें उनकी आय
बम रखने का खुलासा
इसी बीच गांव के प्रताप यावद नामक युवक ने बम रखने का खुलासा कर दिया. प्रताप ने कहा कि गांव के ही बलदेव कोरवा और चनर कोरवा ने मिलकर कुल्थी की खेत में बम का गोला रखा था. इस बम का इस्तेमाल वे कहां करने वाले थे यह उसे नहीं मालूम है. लेकिन उन्हें बम को रखते हुए देखा था.