झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 7 गिरफ्तार - गढ़वा में 7 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

गढ़वा में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मौके पर करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ, शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया गया.

campaign against illegal liquor
एसडीपीओ बहामन टूटी

By

Published : Sep 13, 2020, 7:38 AM IST

गढ़वाः पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कई अवैध शराब भट्ठी भी नष्ट किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-बैंक लॉकर टूटने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने याचिका किया निष्पादितअवैध शराब तस्कर गिरफ्तारगढ़वा के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छिपे अवैध शराब की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. सूचना के अनुसार गढ़वा में शराब बनाकर बिहार सहित अन्य दूसरे राज्यों में भेजी जाती हैं. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेराल थाना से तीन, रंका थाना से एक, भवनाथपुर थाना से एक और रमन थाना से दो सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ, शराब भट्ठी आदि को नष्ट कर दिया. पुलिस ने 200 किलो जावा महुआ, 275 लीटर शराब, दो मोटरसाइकिल, दो गैस सिलिंडर, तीन ड्रम, चार ट्यूब और दो शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया है.एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. इससे जुड़े अलग-अलग थानों में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके पास से शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details