गढ़वा:विकृत होते समाज का एक आपराधिक चेहरा गढ़वा में सामने आया है, जिसके मूल में यह बात निहित है कि अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने वाले एक पिता को किस तरह गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया जाता है. एसआइटी ने कार्रवाई करते हुए इस कांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल, गोली और अन्य आपराधिक समान बरामद किए गए हैं.
बता दें कि तीन दिन पहले जिला मुख्यालय में फूल व्यवसायी धीरज मालाकार उर्फ मंटू मलाकर पर हमला कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया था. घात लगाकर उन पर तीन गोलियां चलाई गई थी. जिसमें एक गोली उनकी कान को छेड़ते हुए बाहर निकल गई थी. एसपी ने इस कांड के अनुसंधान के लिए इंस्पेक्टर सह गढ़वा शहर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.
कई सामान के साथ गिरफ्तार
एसआइटी में सीसीआर इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, डंडा थाना प्रभारी गोपाल शर्मा, गढ़वा की अवर पुलिस निरीक्षक सीमा कुमारी, पुलिस पदाधिकारी अभिमंयु सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. एसआइटी ने इस कांड में कार्रवाई करते हुए टंडवा मोहल्ले के राजेश महतो, आकाश कुमार और एक नाबालिग लड़के को एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का मुख्य आरोपी टंडवा का सोनू सोनी के साथ जीतू सिंदुरिया और एक अन्य अपराधकर्मी फरार है.
ये भी देखें-सिक्किम के गवर्नर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- देश के विकास में समाज अपना सहयोग दें
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि टंडवा का सोनू सोनी मंटू मालाकार की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. मंटू ने कुछ दिन पहले सोनू को ऐसा करने से मना करते हुए दो थप्पड़ मार दिया था. इसी के प्रतिशोध में सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंटू मलाकार पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें मंटू घायल हो गया था.