गढ़वाः कोरोना के कहर के बावजूद भी अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. अपराधियों ने गढ़वा बस स्टैंड में बेखौफ होकर बस एजेंट शैलेश गौरव उर्फ टिंकू केशरी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उसके उसके दोस्त कइल दुबे इस हमले में घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें-ट्रिपल मर्डरः पति ही निकला कातिल, दहेज के लिए पत्नी समेत 2 बच्चों की ली जान
बाइक सवार तीन अपराधियों ने बस एजेंट पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत - गढ़वा की अपराध की खबर
![बाइक सवार तीन अपराधियों ने बस एजेंट पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत Bus agent shot dead in broad daylight in Garhwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11570873-thumbnail-3x2-ram.jpg)
18:53 April 28
गढ़वा में बस एजेंट की गोली मारकर हत्या,
बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, शहर के केशरी मुहल्ला निवासी शैलेश गौरव बस एजेंट थे. रोज की तरह बुधवार को भी वह बस स्टैंड गए थे. वह अपने सहयोगी साथी कइल दुबे के साथ बाद स्टैंड में खड़े थे उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और शैलेश को गोली मार दी. इस दौरान कइल दुबे ने उन्हें बचाने का प्रयास किया जिसमें वे घायल हो गए. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां शैलेश गौरव को मृत घोषित कर दिया गया.
अस्पताल जाकर घायल से की गई पूछताछ
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अवध कुमार यादव और प्रभारी थाना प्रभारी अभय कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया साथ ही अस्पताल जाकर घायल से पूछताछ भी की. उनका कहना है कि पुलिस इस कांड के उद्भेदन के लिए तेजी से काम कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
TAGGED:
गढ़वा में बस एजेंट की हत्या