झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर नोटों की बंडल, लोगों ने कहा- कोरोना..कोरोना - झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट

गढ़वा और मेराल के बीच लगमा ब्रह्म स्थान के पास एनएच-75 पर ये नोट बिखरे पड़े मिले, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

notes found in garhwa, Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
सड़क पर बिखरे नोट

By

Published : Apr 13, 2020, 7:30 PM IST

गढ़वा: गढ़वा-मेराल एनएच-75 पर 10-10 रुपए के लगभग 20 बंडल नोट बिखरे होने से सनसनी फैल गई. लोग नोटों को कोरोना संक्रमित समझ डरे हैं. सूचना पर पुलिस पहुंच नोटों को सेनेटाइज करवाने लगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

सड़क पर बिखरे थे नोट

बता दें कि गढ़वा और मेराल के बीच लगमा ब्रह्म स्थान के पास एनएच-75 पर ये नोट बिखरे पड़े हैं. जिसने भी इन नोटों को देखा उठाने का साहस नहीं कर सका. उनके मुंह से एक ही आवाज निकली कि ये नोट कोरोना संक्रमित हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पुलिस पहुंची

पुलिस बिना देर किए मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने नोटों की बैंक से इस बारे में जानकारी जुटाई. एसबीआई गढ़वा के अनुसार, ये नोट आज ही डंडई प्रखंड के सोनेहरा सीएसपी संचालक असगर अंसारी ने बैंक से निकाली थी.

ये भी पढ़ें-कैसे अपनी प्यास बुझाएं, पीकर गंदा पानी?

जांच कर रही पुलिस

इधर, डंडई पुलिस ने जब असगर अंसारी के घर जाकर इस बारे में पूछताछ कि तो उसने इससे इनकार कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे गढ़वा बीडीओ सह मजिस्ट्रेट जागो महतो ने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है किसी व्यक्ति की राशि खो गई होगी, जो बैंक से राशि निकालकर जा रहा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details