गढ़वा: झारखंड के बीपीएड डिग्री धारकों को एक्सपायरी होने का डर सताने लगा है. अलग राज्य गठन के बाद से राज्य में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई हैं. इससे योग्यताधारी सशंकित हैं और उन्हें अपनी नियुक्ति की उम्र खो देने की चिंता सता रही है. वे अब बहाली प्रक्रिया शुरू कराने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की योजना बनाने में जुट गए हैं.
35,000 से ज्यादा बीपीएड डिग्री धारकों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग, कहा सरकार से होगी आर-पार की लड़ाई - एक्सपायरी होने का डर
झारखंड के बीपीएड डिग्री धारकों को एक्सपायरी होने का डर सताने लगा है. राज्य का गठन के बाद से शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई हैं. इससे सभी योग्यताधारी परेशान हैं. उन्हें अपनी नियुक्ति की उम्र खो देने की चिंता सता रही है. अब ये सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की योजना बनाने में जुट गए हैं.
![35,000 से ज्यादा बीपीएड डिग्री धारकों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग, कहा सरकार से होगी आर-पार की लड़ाई Over 35000 BPED Qualified](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10283311-314-10283311-1610954743447.jpg)
35000 से ज्यादा बीपीएड योग्यताधारी
देखें पूरी खबर
गढ़वा के बीपीएड योग्यताधारियों ने बैठक कर सरकार से एक बार फिर बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की हैं. साथ ही बैठक में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करने की भी योजना बनाई गई. बीपीएड योग्यताधारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक ने कहा कि कुछ ही वर्षों में वे नियुक्ति की उम्र सीमा को पार कर जाएंगे और नौकरी पाने से वंचित हो जाएंगे.