गढ़वा: भंडरिया प्रखंड के एक गांव में युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिग लड़की की अगवा कर हत्या कर दी. निष्ठुर समाज ने पंचायत बुलाकर 20 हजार रुपए में हत्या जैसे गुनाह को माफ कर दिया. दंड की राशि से मंदिर बनाने का निर्णय लिया और लड़की के शव को दबाव बनाकर दफना दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्र से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मुख्य आरोपी कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी देते एसपी श्रीकांत एस खोटरे लाश को एक पेड़ से झूलते हुए पायाबता दें कि जिले के भंडरिया प्रखंड के एक गांव में कुंदन सिंह परहिया नाम के युवक गांव की ही अनाथ 15 साल की एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण कर रहा था. इस वर्ष लड़की की शादी तय होने वाली थी, लेकिन कुंदन को यह स्वीकार नहीं था. 13 जून को लड़की अपनी तीन दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. कुंदन ने रास्ते में रोककर अपने साथ जंगल की ओर ले गया. रात में जब लड़की घर नहीं लौटी तो अगले दिन सुबह में उसकी खोजबीन शुरू की गई. लड़की की दोस्तों ने भी कुंदन की करतूत को सबके सामने रख दिया. उसके बाद खोजबीन के दौरान जंगल से लड़की की लाश को एक पेड़ से झूलते हुए पाया गया.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन
पंचायत ने 20 हजार रुपए में कर दी हत्या की गुनाह माफ
लड़की की लाश बरामद होने के बाद ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई. लड़के ने नाबालिग की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. उसके बाद उसपर 20 हजार का आर्थिक दंड लगाया गया. ग्राम प्रधान ने 10 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए लड़की के भाई और 10 हजार रुपए लोगों का मुंह बंद करने यानी हत्या की बात को दबाए रखने के लिए समाज को देने का फैसला सुनाया. इस फैसले को आरोपी युवक ने तुरंत मान लिया और 10 हजार रुपए ग्राम प्रधान को दे भी दिया. ग्राम प्रधान ने उस पैसे को अपने पास रख लिया और उससे गांव में एक मंदिर बनाने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर लड़की के भाई इस फैसले से सहमत नहीं था. पंचायत में उस पर दबाव बनाकर लड़की की लाश को दफनवा दिया गया और उसे तय 10 हजार रुपए भी नहीं दिए गए.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़ित महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, गरीबी से परेशान अपने लाल को किया खूद से दूर
लड़की के भाई ने दिखायी हिम्मत, पहुंचा थाना
मृतका का भाई पंचायत के फैसले से खुश नहीं था, उसने भंडरिया थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ गांव पहुंची और दफनाए गए शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतका के भाई के बयान पर इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
तीन लोगों ने मिलकर की थी लड़की की हत्या: एसपी
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि गांव के युवक कुंदन सिंह और लड़की के बीच प्रेम संबंध था. कुछ दिनों से दोनों में खटपट चल रहा था. कुंदन ने लड़की का अपहरण किया था. वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और आत्महत्या का मामला बनाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया था, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.