गढ़वा: जिले के केतार भवनाथपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की की अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार पड़ित लड़की आरोपी को पहले जानती थी. कहा जा रहा है कि युवक ने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी करने की बात रही. लेकिन जब लड़की ने जब शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने उसका अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म किया और फिर बाजार में छोड़कर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, केतार थाना क्षेत्र के युवक मंटू कुमार ने नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर उससे शादी करने का सपना दिखाया. दोनों के बीच प्यार मोहब्बत बढ़ने लगा. सात महीने तक दोनों एक दूसरे से बात करते रहें. तीन दिन पहले लड़का अपने दोस्त के साथ छिपकर लड़की के घर पहुंचा और उसे शादी प्रस्ताव दिया लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई. जिसके बाद युवक ने लड़की का मुंह बांध दिया और उसका अपहरण कर लिया.