गढ़वा: प्रेम जाल में फंसाकर एक लड़की अपने प्रेमी से पैसा ऐंठती रही. बुधवार को प्रेमिका जब अपने प्रेमी के सारे पैसे लेकर फरार हो गयी, तब प्रेमी सदमे में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, जिले के केतार थाना क्षेत्र का रहने वाले एक युवक ने उत्तर प्रदेश की एक लड़की को भगाकर प्रेम विवाह किया था. दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते थे. लड़की हमेशा युवक से पैसे की मांग करती रहती थी और उस पैसे को वह अपने भाई को दिया करती थी.