झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी से किया इनकार तो लड़की पर धारदार हथियार से वार, आरोपी फरार - लड़की पर धारदार हथियार से वार

गढ़वा में शादी से इनकार करने पर एक लड़के ने लड़की पर धारदार हथियार से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल लड़की को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.

शादी से किया इनकार तो लड़की पर धारदार हथियार से वार
सदर अस्पताल

By

Published : Nov 12, 2020, 8:16 PM IST

गढ़वाःजिले के मझिआंव प्रखंड के एक गांव में शादी से इनकार करने पर लड़की पर लड़के ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

देखें रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार मझिआंव थाना के भुसुआ गांव के युवक हजरत खान बगल के लकड़ही गांव की एक लड़की पर शादी के लिए कई दिनों से दबाव बना रहा था. लड़की शादी से इनकार कर रही थी. वहीं लड़की की कहीं और शादी भी तय हो गयी थी और नवंबर महीने में शादी की तिथि भी निर्धारित थी. लड़की के पिता पुलिस के जवान हैं. इस कारण वह ड्यूटी पर रहते हैं. उसकी मां भी सामान लेने गढ़वा चली गयी थी.

लड़की को घर में अकेले देख हजरत वहां पहुंच गया और उसपर शादी करने और अपने साथ ले जाने के लिए जोर जबरजस्ती करने लगा. लड़की ने इसका विरोध किया तो हजरत ने लड़की के सर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में लड़की काफी घायल हो गयी. उसे पहले रेफरल अस्पताल मझिआंव, फिर सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. इस मामले पर एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि इसका केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details