गढ़वाः सरना स्थल निर्माण में घोटाला, आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार - गढ़वा में सरना स्थल निर्माण में घोटाला
गढ़वा में सरना स्थल के अनियमितता बरतने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि बिना निर्माण किए ही उन्होंने सारी राशि निकाल ली.
गढ़वाः सरना धर्म स्थल निर्माण में घोटाले के आरोपी भाजपा नेता मोहन सिंह चेरो को रंका थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ सरकारी पैसा निकालने के बाद भी काम पूरा नहीं करने की प्राथमिकी दर्ज थी.
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने रंका प्रखंड के विश्रामपुर में कल्याण विभाग की राशि से सरना धर्म स्थल की चहारदीवारी निर्माण का ठेका लिया था. बिना काम किए ही उन्होंने फर्जी बिल वाउचर जमा कर सारी राशि निकाल ली. जबकि कार्य अपूर्ण ही रह गया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर कल्याण विभाग ने भाजपा नेता मोहन सिंह चेरो के खिलाफ रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने उसी प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता मोहन सिंह को गढ़वा के अशोक विहार स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.