गढ़वा:जिले के बड़गढ़ प्रखंड के बरकोल गांव में शुक्रवार की शाम एक जंगली भालू ने एक परिवार के छह लोगों पर हमला कर दिया. इसमें दो सगे भाई और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि इसी परिवार के दो लोग और एक अन्य महिला किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले.
घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर लाश नहीं उठाने दी.
ये भी पढ़ें-मैनहर्ट मामले पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, ईमानदारी का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के नाले में डुबकी लगाने वाले का चेहरा होगा बेनकाब
जानकारी के मुताबिक गढ़वा मुख्यालय से काफी दूर बरकोल गांव स्थित है. गांव का अनित गिद्ध लाइट चार्ज कराने के लिए गांव के बाजार में गया था. ग्रामीणों ने बताया कि वहां से लौटने के दौरान शाम 7 बजे के करीब गांव से कुछ दूरी पर उस पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान अनित मदद के लिए जोर से चिल्लाया. चीख पुकार सुनने के बाद उसका भाई सुजीत गिद्ध और रिश्तेदार राजू उरांव वहां पहुंच गए. इस दौरान भालू ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया.