गढ़वा: जिले के सदर अस्पताल परिसर से आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरे होने पर जागरूकता रैली निकाली गई. जहां इस रैली में स्वास्थ्य कर्मी, सहिया और कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया.
इस रैली में आयुष्मान भारत से जुड़े नारे लगाए गए. नारे के दौरान आमलोगों के बीच पर्चा का वितरण भी किया गया. जिसमें आयुष्मान भारत से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां अंकित थी.
ये भी देखें- दहेज दानवों की शिकार हुई विवाहिता, पति ने पत्थर से कूचकर कर दी पत्नी की हत्या
रैली के दौरान डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा चलाया जाएगा. इसके बाद एक कार्यशाला किया जाएगा और जिले स्तर पर हर दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रचार प्रसार से लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारें में जागरूक करेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जाता है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचना जरुरी है.