झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गढ़वा हत्या

गढ़वा में एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक

By

Published : Nov 2, 2019, 2:53 AM IST

गढ़वाः जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. कानून को नजरअंदाज कर खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गढ़वा के अचला नावाडीह गांव में एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अमीन अंसारी है. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार ऑटो चालक अमीन अंसारी शुक्रवार शाम ऑटो लेकर गढ़वा से अपने गांव अचला नावाडीह लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पंचायत भवन के समीप घात लगाए अपराधियों ने अमीन के सिर में गोली मार दी. ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः लोक कलाकार छठ गीतों का बना रहे एलबम, यूट्यूब के जरिए करेंगे लॉन्च

वहीं, थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे. मृतक के पिता इस्लाम अंसारी ने बताया कि गढ़वा से लौटते वक्त गोली मारी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details