गढ़वा: जिले में एक युवती का इमोशनल ब्लैकमेल कर उसकी अस्मत लूटने का प्रयास किया गया. पुलिस ने रंका-गढ़वा मार्ग से लड़की को बदहवास स्थिति में बरामद किया है. पुलिस ने भाई बनकर लड़की का इज्जत लूटने का प्रयास करने वाले इस घटना में शामिल दोनों युवकों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि गढ़वा थाना के एक गांव की युवती इलाज कराने गढ़वा जा रही थी. बीच रास्ते में मोटरसाइकिल से एक युवक उससे मिला और हॉस्पिटल पहुंचा देने का ऑफर दिया. लड़की उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद वह युवक लड़की को बहन कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उसके भाई के समान है. सभी युवक खराब नहीं होते. उसके बाद युवती उस युवक की बाइक पर सवार हो गयी.
इसके बाद एक और लड़का उसी बाइक पर सवार हो गया. उसके बाद युवकों ने लड़की को बरगलाना शुरू कर दिया. मॉल में अच्छा कपड़ा खरीद देने का लालच दिया. लड़की बाइक से उतरने की जिद करने लगी, लेकिन दोनों युवक उसे लेकर गढ़वा-रंका रोड के अनराज घाटी के समीप चले गए. बाद में स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक लड़की को अचेतावस्था में देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बदहवास स्थिति में लडकी को बरामद किया.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. उसने उसके साथ गलत काम होने से इंकार किया है. पुलिस इस घटना में शामिल दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.