गढ़वाः जिला में शुक्रवार शाम आपसी विवाद में एक बुजुर्ग ने युवक पर जलता हुआ पेट्रोल फेंक (attempt burn youth alive) दिया है. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र (shribanshidhar nagar police station) के चित्तविश्राम गांव की है.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
गढ़वा में बुजुर्ग द्वारा युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया (Garhwa Youth Burnt Alive) गया. इस घटना में दीपक सोनी (37 वर्ष) नामक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. झुलसे दीपक सोनी ने बताया कि कसमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति ने उस पर जलता हुआ पेट्रोल फेंक (set on fire pouring petrol) दिया. इस घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह से जल गया है.
घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिये आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के लगभग दो घंटे बाद कसमुद्दीन अंसारी ने भी थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
जानकारी देते पीड़ित और थाना प्रभारी
शराब के कारण शुरू हुआ विवादः चित्तविश्राम-नरही सीमा पर दो गुटों में विवाद की जड़ शराब को बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब ही सारे फसाद की जड़ है. हालांकि इस विवाद को लेकर दोनों गुट अलग अलग दावे कर रहे हैं. घटना के विषय में दीपक सोनी उर्फ अंशु ने बताया कि कसमुद्दीन और दूसरे लोग आपस में गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने कसमुद्दीन को मना किया तो उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा (burn youth alive by pouring petrol) दी. उधर कसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसने दीपक को मोहल्ले में शराब बेचने से मना किया तो उस मोहल्ले के सारे लोग उसके विरोधी हो गये और उस पर हमला कर बुरी तरह मारा पीटा और उसे जलाकर मारने की कोशिश की.