गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड के कजराठ गांव में अवैध आरा मिल जब्त करने गए वन विभाग के पदाधिकारियों और वनकर्मियों पर कारोबारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. जिसमें रेंजर मनोज सिंह, फॉरेस्ट गार्ड संजय यादव, वनकर्मी आनंद कुमार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने वन विभाग के दो बोलेरो, जीप, कैंपर सहित पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. डीएफओ अरविंद गुप्ता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.
बता दें कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि वहां मनदीप चौधरी और इतवारी चौधरी अवैध आरा मिल का संचालन कर रहे हैं. उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और आरा मिल को ध्वस्त करने लगी, तभी आरा मिल कारोबारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और पत्थर से टीम पर हमला कर दिया.