गढ़वा: नक्सल प्रभावित इलाकों के युवक-युवतियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से अनुबंध पर सहायक पुलिस कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया था पर वादे के मुताबिक उन्हें अब तक स्थायी नियुक्ति नहीं दी जा सकी. नतीजतन सहायक पुलिस कर्मचारी एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं और विभिन्न गतिविधियां चला रहे हैं. इस कड़ी में वे पुलिस लाइन मैदान में अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वे अपनी मांगों को लेकर रांची कूच करने और राजभवन, सीएम कार्यालय का घेराव करने की भी योजना बना रहे हैं.
गढ़वा: आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, स्थायी नियुक्ति की उठाई मांग - गढ़वा में पुलिस स्थायी नियुक्ति की मांग
स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मचारी पुलिस लाइन मैदान में अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने स्थायी नियुक्ति की मांग उठाई.
सहायक पुलिसकर्मियों ने दिया धरना
राज्य सरकार पर बेरोजगार करने की कोशिश का आरोप
सहायक पुलिसकर्मी विपिन कुमार यादव ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उनकी नियुक्ति समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार उन्हें बेरोजगार करना चाहती है. सरकार उनकी नियुक्ति को स्थायी नहीं कर रही है.